लुधियाना में सब्जी मंडी आढ़तियों और रेहड़ी फड़ी वालो की हड़ताल से मंडी बोर्ड को एक दिन में हुआ लाखों का नुक़सान।Channel88News।
July 24, 2019
लुधियाना स्टेशन पर मजिस्ट्रेट चेकिंग दौरान भी जारी रही रही अवैध वैंडिंग।Channel88News
July 26, 2019
Show all

लुधियाना स्टेशन पर रोजाना हो रहा लाखों लीटर पानी बर्बाद; यात्रियों ने की लापरवाह कर्मचारियों खिलाफ कारवाई की मांग।

लुधियाना स्टेशन पर रोजाना हो रहा लाखों लीटर पानी बर्बाद;यात्रियों ने की लापरवाह कर्मचारियों खिलाफ कार्रवाई की मांग।

लुधियाना : देश के कई राज्य जहां पानी की किल्लत से जूझ रहे है, वहीं लुधियाना स्टेशन पर रोजाना लाखों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। रेलवे कर्मियों की लापरवाही के चलते यहां रोजाना लाखों लीटर साफ पानी खराब नलों तथा खुली पाइप लाइनों के रास्ते सीधा नालियों में गिर रहा है, मगर यहां के स्टेशन डायरैक्टर तथा स्टेशन अधीक्षक के लिए इतने बड़े स्तर पर हो रही पानी की बर्बादी कोई मायने नहीं रखती।
लुधियाना स्टेशन पर वीरवार सुबह प्लेटफार्म नंबर 4 की पाइप लाइन तथा प्लेटफार्म नंबर 4-6 पर बने प्याऊ के खराब नलों से पीने का पानी नालियों में बहता नजर आया। जिसे देख मौके पर मौजूद यात्रियों ने रेलवे सुपरवाइजरों को सूचित किया, मगर किसी के कान पर जूं तक नहीं रेंगी। जिसके बाद यात्रियों ने मांग की कि जब लुधियाना नगर निगम शहर में पानी बर्बाद करने वालों के चालान काटती है, तो उसे चाहिए कि वह लुधियाना स्टेशन पर भी चैकिंग करे और रोजाना हो रही लाखों लीटर पानी की बर्बादी के लिए जिम्मेदार रेलवे कर्मियों के चालान कर उनसे जुर्माना वसूले। इसके अलावा रेलवे विभाग को भी चाहिए कि वह लापरवाह कर्मचारियों खिलाफ विभागीय कार्रवाई करे।

 

Translate »