थाना सलेम टाबरी पुलिस ने किया 3 नशा तस्करों को गिरफ़्तार।चैनल88
January 5, 2020
Punjab Youth Development Board TO Appoint Youth Coordinators IN All Districts; Chairman Sukhwinder Singh Bindra
January 18, 2020
Show all

विजिलेंस ने बिजली विभाग के सहायक लाइनमैन को 4000 रुपए की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार।चैनल88

लुधियाना,चैनल88 न्यूज़ (ब्यूरो):- विजिलेंस ब्यूरो लुधियाना की टीम ने बिजली का ट्रांसफर बदलने के नाम पर रिश्वत मांगने के मामले में बिजली विभाग ललतो कला के के सहायक लाइनमैन को ₹4000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ किया काबू।

विजिलेंस ब्यूरो विभाग ने इस मामले सबंधी बंदी जानकारी देते हुए बताया कि शिकायतकर्ता स्वर्ण सिंह पुत्तर नछत्तर सिंह निवासी गांव दोलो कलां के रहने वाले की अपने भाई मंदिर सिंह के साथ सांझे तौर पर एक वर्कशॉप गांव खेड़ी में मौजूद है वर्कशॉप के पास लगा ट्रांसफार्म खराब हो गया था जिसको बद लाने के लिए बिजली विभाग के लाइनमैन माधोराम ने ₹6000 की रिश्वत लेने की मांग की थी पर माधोराम ने डील 4000 रुपए कर ली। शिकायतकर्ता सवर्ण सिंह ने इस मामले बारे विजिलेंस ब्यूरो के अधिकारियों से बात कर सरकारी गवाहों की मोजुदगी में लाइनमैन को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़कर गिरफ़्तार कर लिया । विजिलेंस ने मामला दर्ज कर आगे की कारवाई शुरू कर दी है।

Translate »