लुधियाना,24 दिसंबर,चैनल88 (ब्यूरो ):- फ़तेह चंद अग्गरवाल पेट्रोल पंप के मालिक की पत्नी सीता देवी की कोख से पैदा हुई किरण बाला का विवाह उन की पढाई के बाद संदीप गुप्ता के साथ 20 -9 -1998 को हिन्दू रीती रिवाज के साथ लुधियाना के गुलमोहर होटल में किया गया था। विवाह में किरण बाला को दहेज में सोने के गहिनो के साथ गाड़ी के साथ और भी समान दिया गया संदीप गुप्ता होजरी कारोबारी थे। गुप्ता जी ने होजरी का काम करते करते 20 साल बिता दिए 20 साल बीतने के बाद उनकी अचानक मौत हो गई और संदीप गुप्ता की पत्नी ने अपनी बची हुई जिंदगी बिताने के लिए संदीप के भाईयो से उनका बनता हिस्सा लेने की मांग की तो उनके भाईयो ने कहा की हमारा कोई रिश्ता नहीं है। जब से संदीप गुप्ता अपनी सांसारिक यात्रा पूरी कर के इस दुनिया से चला गया है तभी से हमने आप से अपना रिश्ता खत्म कर लिया है।
किरण बाला किराए के मकान पर अकेली गुजारा कर रही है। उसके पास कामकाज करने का कोई वी साधन नहीं है। वह अपने पति की मौत के बाद किरण बाला अपना बनता हक पाने के लिए समाचार पत्र और मीडिया के द्वारा मदद मांग रही है। वह अपने जेठ को वी ससुर के समान मानती रही।पर उनको अपने पति के हिस्से का कुछ वी नहीं मिला। फिर वह यह आस रखकर जी रही है की उसको मीडिया की आवाज़ एक ना एक दिन जरूर न्याय दिलाएगी। जिस बात का उसको पूरा भरोसा है। और वो हर एक को उसका साथ देने की मांग कर रही है जब हमारे पत्रकार ने सुरिंदर बंसल से उनकी बात जानने के लिए फ़ोन किया तो उन्होंने बतया की उनका एक भाई राज कुमार गुप्ता जोकि पहले ही इस दुनिया को छोड़ कर चला गया था और उसके बाद दूसरा भाई सुरिंदर गुप्ता की भी मौत हो गई पर उनकी धर्म पत्नी किरण बाला जो अपना हक मांग रही है।
उनके सामने ही इलाहाबाद बैंक की ब्रांच से होजरी चलने के लिए सन 2004 में लोन लिया था पर कारोबार चलने पर हुए घाटे के दौरान बैंक को सन २०१० में बैंक के दुवारा फैक्ट्री को सील किया गया और कर्जा वापिस करने के लिए उन्हें जमीन जयदाद को बेचकर कर्जा उतरना पड़ा पर उनको अपना गुजारा करने के लिए मेहनत करनी पड़ी जो की उनकी जिंदगी की मुश्किलें अभी तक उनका पीछा नहीं छोड़ रही हम किरण बाला की कोई भी किसी प्रकार की मदद नहीं कर सकते और जो किरण बाला की माता ने जमीन उनको दी है वो किरण बाला के पास है और हमने कभी उसका हिसाब नहीं माँगा और सुरिंदर बंसल ने यह भी कहा की उनकी बाकि जिंदगी की जिमेवारी उनका परिवार ले सकता है।