लुधियाना के इस उद्योगपति के साथ ऑटोमोबाइल कंपनी की मनमानी। Channel88News
July 28, 2019
लुधियाना में निगम टयूब्वैल से एक लाख की मोटर गायब।
July 29, 2019
Show all

अवैध निर्माण जोरों पर;हॉस्पिटल का डॉक्टर बिना नक्शे के बना रहा बिल्डिंग। Channel88News

अवैध निर्माण जोरों पर

राणा हास्पिटल का डाक्टर बिना नक्शे के बना रहा बिल्डिंग

लुधियाना:-वार्ड 71 के शहीद भगत सिंह नगर स्थित राणा हस्पताल जिसकी बिल्डिंग अवैध निर्माण कर बनाई गई है अभी तक शायद इंप्रूवमैंट ट्रस्ट की नजरों में नहीं आई या आँखें जान बूझ कर बंद की हुई है । इसी के साथ ही अब हास्पिटल के डाक्टर द्वारा एक ओर बिल्डिंग का निर्माण कराया जा रहा है । ट्रस्ट नियमों के मुताबिक 60 : 40 की रेशो से ही नक्शा पास कर निर्माण हो सकता है लेकिन यह नई बन रही बिल्डिंग भी नक्शे ओर नियमों को ताक पर रख कर बनाई जा रही है। इस हस्पताल पर लुधियाना इंप्रूवमैंट ट्रस्ट की खास मेहरबानी यह भी कही जा सकती है कि अभी तक यह दोनों बिल्डिंगें सील नहीं की गईं हैं। ट्रस्ट एसडीयो अंकित नारंग से बात की उन्होने कहा मैं अभी इसकी जांच करवाता हुं।

Translate »