लुधियाना:-पावर आफ हुमैनिटी टीम के लगभग 100 सदस्यों ने लुधियाना स्टॉक इक्स्चेंज के आगे बड़े ही शांतिपूर्ण ढंग से पेड़ बचाओ देश बचायो के अभियान में भाग लिया। सरकार द्वारा सड़कों पर लगे पेड़ काटे जा रहे है।उसके ख़िलाफ़ एनजीओ की टीम ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया।पहले से पंजाब भर में बारिश का नामो निशान नहीं है।अगर ऐसे ही पेड़ कटते रहे तो सूखे जैसे हालात पैदा हो जायेंगे और पंजाब का किसान भूखा मर जाएगा।
इस प्रदर्शन में एनजीओ के प्रधान दिलजीत गर्ग, सेक्रेट्री सुखदीप खंगुडा, तनवी ढंढ, पीयूष गुप्ता, चाहत खन्ना विशेष तौर पर मौजूद रहे।