Punjab Govt should move Supreme court in Parent’s support on School fees issue- Gurdeep Gosha
June 30, 2020
गुरुग्राम के वरिष्ठ नेता व प्रमुख समाज सेवी दिलीप साहनी ने रामनगर में लगवाया कोरोना जांच शिविर
June 30, 2020
Show all

सोनीपत की बुटाना चौकी के मारे गए जवानों को मिले शहीद का दर्जा व एक करोड़ की सम्मान राशि: सुशील गुप्ता (सांसद) राज्यसभा

  • हरियाणा सरकार हर मोर्चे पर विफल लगे राष्ट्रपति शासन : सुशील गुप्ता

सोनीपत 30 जून 2020,चैनल88 न्यूज़ (इन्दु बंसल):– गोहाना के बुटाना चौकी के 2 पुलिस वालों की निर्मम हत्या के विरोध में तथा हरियाणा में बिगड़ती कानून व्यवस्था के चलते राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग को लेकर राज्यसभा सांसद तथा हरियाणा प्रभारी डॉक्टर सुशील गुप्ता के नेतृत्व में सैकड़ों आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम एसडीएम गोहाना को ज्ञापन सौंपा। तथा एसडीएम कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन व जमकर नारेबाजी की।

इस मौके पर राज्यसभा सांसद डॉ सुशील गुप्ता ने कहा कि हरियाणा में अपराध दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं । यहां तक की कानून के रखवाले भी इस राज्य में सुरक्षित नहीं हैं तो आम आदमी कैसे अपने आप को सुरक्षित महसूस करेगा । हरियाणा सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हो रही है तथा हरियाणा सरकार को अब सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है। तथा हरियाणा में तुरंत प्रभाव से राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए।

डॉ सुशील गुप्ता ने दोनों मारे गए पुलिस के जवानों के हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग के साथ साथ पुलिस के दोनों जवानों को शहीद का दर्जा देने तथा दिल्ली सरकार की तर्ज पर दोनों जवानों के परिवारों को एक-एक करोड़ पर की सम्मान राशि तथा दोनों के परिवारों में एक एक आश्रित को सरकारी नौकरी देने की मांग की।

दूसरी तरफ बरोदा उप चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने चुनाव की तैयारी जोर-शोर से शुरू कर दी है ।बरोदा उप चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने फुआरा चौक गोहाना में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया।

बरोदा उपचुनाव कार्यालय का उद्घाटन सैकड़ों आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में राज्यसभा सांसद श्री सुशील गुप्ता ने रिबन काटकर किया।

राज्यसभा सांसद तथा हरियाणा प्रभारी डॉ सुशील गुप्ता ने कहा हरियाणा की जनता सभी सभी राजनीतिक पार्टियों कांग्रेस और बीजेपी से तंग आ चुकी है और आम आदमी पार्टी को बड़ी उम्मीद की नजर से देख रही है और आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में साबित करके दिखाया है कि केवल काम और काम के भरोसे भी सत्ता में आया जा सकता है। डॉ सुशील गुप्ता ने कहा जिस प्रकार दिल्ली सरकार ने प्राइवेट स्कूलों से भी बेहतर सरकारी स्कूल बना दिए हैं तथा सरकारी अस्पताल में एक गोली से लेकर बड़े से बड़े इलाज फ्री हैं 200 यूनिट तक बिजली फ्री है 20000 लीटर हर महीने पानी फ्री है किसान नौजवानों के लिए जो दिल्ली में काम किए हैं वही काम आम आदमी पार्टी हरियाणा में भी करेगी।

इस मौके पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विमल किशोर सोनीपत संगठन मंत्री नकीन मेहरा जिला अध्यक्ष पवन तोमर नवीन गॉड हरियाणा मध्य जोन के अध्यक्ष अश्विनी दुल्हेड़ा, उत्तर जॉन के अध्यक्ष बी के कौशिक, पश्चिम जोन के अध्यक्ष लक्ष गर्ग, मध्य जोन संगठन मंत्री पवन हिंदुस्तानी, मध्य जोन वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रवाल, महिला विंग संयोजक बिंदु चौहान, हरियाणा मध्य जोन संयोजक पूर्वांचल अनिल पांडे, पानीपत जिलाध्यक्ष सुखबीर मलिक, पानीपत जिलाध्यक्ष (पूर्वांचल) पी एन सिंह, हिसार जिला अध्यक्ष संजय बुरा, चरखी दादरी जिला अध्यक्ष रिंपी फौगाट,भिवानी महिला अध्यक्ष सविता नंदा, मध्य जॉन सोशल मीडिया अध्यक्ष कुलदीप शर्मा जी और पूरे हरियाणा के बहुत सारे पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।

Translate »