लुधियाना:-पानी की बरबादी के कगार पर हम खडे हैं। कानूनी तोर पर सबमर्सीबल लगाने पर पर्मिशन नहीं दी जा रही। वहीं दूसरी तरफ शहर के बीचोबीच किचलू नगर के रिषी ढाबा के सामने पार्किंग ऐरिया में बोर किया जा रहा है। निगम कर्मियों की मिलीभुगत तब सामने आई जब सुबह इसकी शिकायत जोन डी के एक्सियन हरमेश लाल को दी गई। शिकायत के बार बोर कर रही मशीन के चारों तरफ टैंट लगा कर ओट कर दी गई लेकिन काम जारी रहा। शाम करीब छह बजे फिर पुछा गया कि बोर का काम चल रहा है बंद क्युं नहीं हुआ तो एक्सीयन ने बताया कि एसडीयो को कहा गया है। इसके तुरंत बाद एसडीयो अंशुल गर्ग ने फोन कर सफाई दी कि रिषी ढाबा का पुराना बोर ब्लाक हो चुका है इसी लिए वह दोबारा रसीद कटा कर बोर कर रहे हैं। इसके बाद रिषी ढाबा से बहल ने फोन कर कहा कि हमने तीस हजार की रसीद कटवा कर ही काम शुरू किया है। जब उनसे रसीद की कापी मांगी गई तो पुख्ता जवाब ही नहीं दे पाऐ । दुसरी बडी बात यह बोर रिषी ढाबा के बाहर पार्किंग में हो रहा है जो कि निगम की जगह है तो इस सरकारी जगह पर कोई आम नागरिक बोर कैसे करा सकता है..?