लुधियाना के वार्ड नंबर 92 में की गई एक हंगामी मीटिंग । जिसमें कांग्रेस के एम.पी रवनीत सिंह बिट्टू और एम.एल.ए श्री राकेश पांडे जी विशेष तौर पर पहुंचे। और वार्ड नंबर 92 के कैंडिडेट रॉकी भाटिया जी के ऑफिस का उद्घाटन MP रवनीत सिंह बिट्टू और MLA राकेश पांडे जी द्वारा किया गया वही रॉकी भाटिया जी ने विश्वास दिलाया कि वह अपने वार्ड के हर रुके हुए काम को करवाएंगे! वहीं दूसरी ओर लोगों के अंदर भारी उत्साह देखने को मिला। ईस मौके पर पहुंचे संदीप बंसल,नरेश कुमार,अमित वेरी,सौरव तलवार,लकी भाटिया नाथ अटवाल और सुनील सहगल विशेष तौर पहुंचे ।
I