A TOTAL OF 137 PATIENTS GET CURED IN DISTRICT LUDHIANA
May 19, 2020
IN VIEW OF UPCOMING MONSOON SEASON, PUNJAB GOVT INITIATES CLEANING OF VILLAGE PONDS
May 20, 2020
Show all

लुधियाना; लॉकडाउन में रूल तोड़ने पर पुलिस ने दिखाई सख्ती,555 चालान 96 वाहन जब्त।

पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार अग्रवाल खुद उतरे मैदान में।

लुधियाना,19 मई,चैनल88 न्यूज़ (ब्यूरो):- lockdown4.0 लाकडाऊन में दी गई राहत को लुधियानवियों ने सीरियस नहीं लिया जिसका खामियाजा कल शाम सात बजे के बाद भुगतना पड़ा , सात बजते ही खुद पुलिस कमिश्नर की देखरेख में शहर की सभी मेन सडकों पर नाकेबंदी कर 555 चालान काटे गए ओर 96 वाहनों को जबत किया गया , लाकडाऊन 4.0 में सुबह सात से शाम सात बजे तक की ही राहत है , लेकिन लुधियानवी हैं कि मानते नहीं , इसके लिए आज सख्ती दिखाते चेतावनी दी गई है कि अब अगर रूल तोडा तो किसी को नहीं शोड़ा जाऐगा , आज चली पुलिस की स्पेशल ड्राईव में कोई शिफारिश नहीं चली , बता दें कि टू वहीलर पर एक ओर चार पहीया पर तीन सवारियां ही अनुमति है ओर वह भी मासक पहने,पुलिस मुताबिक अब यह ड्राईव रोजाना का हिस्सा बनेगी,आज सात बजे के बाद की गई नाकाबंदी के बाद शहर की सड़कों पर ट्रैफिक जाम देखा गया। पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल ने कल वीडियो जारी कर बयान देते हुए कहा था।की कोरोना की लड़ाई में लुधियाना प्रशासन ने काफी हद तक कंट्रोल किया।और प्रशासन ने कोरोना की जंग में जीत हासिल की है। कुछ दिनों बाद कोरोना का लुधियाना का नामोनिशान खत्म हो जाएगा। पर उसके लिए लोगो को सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखना जरूरी है। आदेश ना मानने वालो पर लुधियाना पुलिस सख़्त कारवाई करेगी।

Translate »