मोदी सरकार किसान विरोधी बिलो को जबरदस्ती क्यों कर रही है लागू; राजीव कुमार लवली
September 24, 2020
Shiromani Akali Dal opted farmers instead of ruling party BJP- Gurdeep Gosha
September 27, 2020
Show all

इंसानियत एक धर्म ने साईं लाडी शाह जी के 74 वें जन्मदिवस पर 51 किलो का केक काट लगाया लंगर

लुधियाना,27 सितंबर,चैनल88 न्यूज़ (ब्यूरो):- साईं लाडी शाह जी के 74 वें जन्मदिवस के अवसर पर इंसानियत एक धर्म के अध्यक्ष रोहित साहनी व संस्था की और से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्थानीय फाउंटेन चौंक में सरकार द्वारा जारी सभी गाइडलाइंस व सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मिस्सी रोटी व लस्सी का लंगर लगाया गया, साथ ही 51 किलो का केक काटा कर भक्तों में वितरित किया गया,लुधियाना के मेयर बलकार सिंह,भावाधस के राष्ट्रीय निर्देशक विजय दानव ने लंगर का शुभारंभ करते हुए सभी को साई लांडी शाह जी के जन्मदिन की बधाई दी, इस मौक़े पर इंसानियत एक धर्म के चैयरमैन रोहित साहनी व अध्यक्ष हैप्पी कालड़ा बताया कि साई लांडी शाह जी का सारा जीवन लोगो की भलाई व इंसानियत को समर्पित है, उन्होने धर्म के साथ साथ इंसानियत व नेकी को पहल दी,उन्ही के बताए मार्ग पर चलकर उन्होने इंसानियत एक धर्म संस्था ने लोगो की भलाई को ही अपना आदर्श मान लिया व हर जरूरतमंद की मदद कर उनके बताए मार्ग पर चल रहे है, संस्था के सदस्यों ने नकोदर दरबार में नतमस्तक होकर लाडी शाह जी का आर्शीवाद प्राप्त किया, इस अवसर पर ,अकाली दल के महासचिव विपन सूद काका, पार्षद सन्नी भल्ला, यशपाल चौधरी,भाजपा उपाध्यक्ष आरडी शर्मा, अशोक थापर ,हैप्पी कालड़ा, बिट्टू गुबंर,संचित मल्हौत्रा, मनीष शाह, गुरकीरत सिंह, हनी भारद्वाज मनीषा कपूर, ,लव द्रविड़, रूबल ढल्ल, ममता मेहरा, अजय धोनी, जसलीन कौर,बिंदिया मदान,रवि गर्ग ,शशि गर्ग,गौरव गुप्ता,जे के डाबर,तरुण गोयल, मीनू मल्होत्रा, राजन राणा,हर्ष बाहरी,रिशभ कनौजिया, मिकी आहूजा,सार्थक खन्ना,रोहित मलिक,मोंटी सिंह,सुमित जायसवाल,मिंटू शर्मा. सचिन केशव गुप्ता,निशांत सूद,सोनू हरजाई,सुनील मल्होत्रा,पंकज मल्होत्रा,राहुल शर्मा,वनित जलोटा,रोहित सिक्का ,साहिल खुराना, सौरव अरोड़ा, रितेश राजा,अमित कोंडल सूरिन्द्र बावा,हरकिरत खुराना,, राम चन्द्र बंगाली, राजू गुंबर, केदारनाथ चौधरी, अंकुर कनोजिया, ने भी विभिन्न समयों मे लंगर में शामिल होकर साई लांडी शाह जी का आर्शीवाद प्राप्त किया ।

Translate »