लुधियाना स्टेशन पर रोजाना हो रहा लाखों लीटर पानी बर्बाद; यात्रियों ने की लापरवाह कर्मचारियों खिलाफ कारवाई की मांग।
July 25, 2019
लुधियाना के इस उद्योगपति के साथ ऑटोमोबाइल कंपनी की मनमानी। Channel88News
July 28, 2019
Show all

लुधियाना स्टेशन पर मजिस्ट्रेट चेकिंग दौरान भी जारी रही रही अवैध वैंडिंग।Channel88News

लुधियाना स्टेशन पर मैजिस्ट्रेट चैकिंग दौरान भी जारी रही अवैध वैंडिंग।

लुधियाना (ब्यूरो):+ लुधियाना स्टेशन पर शुक्रवार दोपहर मैजिस्ट्रेट चैकिंग दौरान भी प्लेटफार्म नंबर 2-3 तथा आऊटर सिगनल पर अवैध वैंडर चलते नजर आए। अवैध वैंडर ट्रेनों में खुलेआम वैंडिंग करते रहे, मगर उन्हें किसी ने रोकने की जहमत नहीं उठाई। हालांकि रेलवे मैजिस्ट्रेट की तरफ से रेलवे एक्ट की विभिन्न धाराओं का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अदालती कार्रवाई करने के लिए लुधियाना स्टेशन पर कैंप कोर्ट लगाई गई थी, जो कि एक बेहद ही सराहनीय कदम था। मगर, अवैध वैंडर पकड़ने के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गई और कार सरकार चलाने वाले किसी भी वैंडर को पकडऩे की बात तो दूर, उनकी तरफ किसी ने कड़वी आंख से देखा तक नहीं।

Translate »