वार्ड नं 66 में ननकाणा पब्लिक स्कूल द्वारा लगाए गए अवैध सबर्मसीबल पर नगर निगम की बड़ी कारवाई;मशीन जब्त
July 23, 2019
लुधियाना में सब्जी मंडी आढ़तियों और रेहड़ी फड़ी वालो की हड़ताल से मंडी बोर्ड को एक दिन में हुआ लाखों का नुक़सान।Channel88News।
July 24, 2019
Show all

लुधियाना स्टेशन पर सरेआम चल रहे अवैध वैंडर; डीजी आरपीएफ के आदेशों की उड़ रही धज्जियां।

लुधियाना स्टेशन पर सरेआम चल रहे अवैध वैंडर
डीजी आरपीएफ के आदेशों की उड़ रही धज्जियां

लुधियाना : लुधियाना स्टेशन पर अनाधिकृत वैंडरों से होने वाली अवैध कमाई डीजी आरपीएफ के आदेशों पर भी भारी पड़ती नजर आ रही है। डीजी आरपीएफ अरूण कुमार के सख्त आदेशों के बावजूद इस स्टेशन पर सरेआम अवैध वैंडर चल रहे है और इन पर कार्रवाई करने वाले आरपीएफ कर्मी ऊपरी कमाई के चक्कर में अवैध वैंडर चलवाकर अपने ही विभागीय आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे है। सूत्रों की मानें तो इस गौरखधंधे संबंधी उत्तर रेलवे के सीएससी तथा सीनियर डीएससी फिरोजपुर को कई बार अवगत करवाया जा चुका है, मगर उनकी मौन सहमति तथा लुधियाना स्टेशन के आरपीएफ इंस्पैक्टर के गुप्त संरक्षण के चलते अवैध वैंडर दिन दोगुणी रात चौगुणी तरक्की कर रहे है।

Translate »