[23/07 14:42] खबर का असर
लुधियाना में ननकाणा पब्लिक स्कूल लगा रहा था अवैध सबर्मसीबल काम बंद मशीन जब्त
लुधियाना महांनगर के वार्ड नंबर 66 के इलाके जंता नगर गली नंबर 8 ननकाणा पब्लिक स्कूल के के बाहर सबर्मसीबल की बोरिंग हो रही थी। इसकी सुचना मिली तो कल के अंक में खबर लगाई गई। आज सुबह फिर हमारा मीडीया कर्मी रिंकु कुमार मौका पर पहुंचा तो काम बाकायदा चल रहा था। तुरंत टीम का गठन किया गृा। स्पोट पर मोर्चा रिंकू ने संभाला ।
निगम जोन सी में जोनल कमिश्नर नीरज जैन जी को सूचना दी गई तो तुरंत एसडीओ जीत सिंह के साथ सुपरवाइजर बसंत कुमार पहुंच जांच में जुटे। जांच में पाया गया कि काम अवैध हो रहा है तो काम बंद करवा कर बोरिंग मशीन जब्त कर ली गई।

[23/07 15:07] : सकूल की प्रिंसिपल सतविंदर कौर से बात की तो बताया गया कि हम रेन वाटर हारवेस्टिंग प्लांट लगा रहे हैं जिस की सुचना ज़ोन सी के निगम अधिकारी सतीश कुमार को दी गई है। सतीश जी ने ज़ोन डी मोनिका मैडम के पास जाने को कहा।ओर उनका मोबाइल नंबर वी दिया।ज़ोन डी में तैनात मोनिका मैडम ने कहा कि पहले आपकी जगह की चैकिंग होगी।पर काम किसके कहने पे किया।यह नहीं बताया।जब एनओसी मांगी गई तो स्कूल नहीं दिखा पाया। दुसरी बड़ी गलती यह कि स्कूल बाहर गली में पब्लिक प्रापर्टी पर खुदाई की हुई थी।

[23/07 15:13] bgroupadvtg: जब सकूल प्रिंसीपल मैडम सतविंदर कौर से बात की गई तो वह कोई डाक्यूमैंट ही नहीं दिखा पाए।एस.डी.ओ ने तुरंत काम बंद करवा कर मशीन जब्त कर ली गई है। ओर हमारी कस्टडी में है। आगे की कार्रवाई उच्च अधिकारी नियमों के मुताबिक ही करेंगे। स्कूल पर क्या कारवाई होगी यह वी उच्य अधिकारी ही डिसीजन लेगे।
एसडीओ जीत सिंह
सुपरवाईजर बसंत कुमार जोन सी
