‘Congress’ पंजाब के कैबिनेट मंत्री गुरजीत सिंह राणा द्वारा दिया गया अस्तीफा हुआ नामंजूर:-कैप्‍टन अमरिंदर सिंह
January 16, 2018
। Ludhiana । Zone-D। में कवरेज करने गए लिविंग इंडिया के पत्रकार के साथ ए. टी.पी बिंद्रा ने की मारपीट
January 17, 2018
Show all

बड़ा फैसला: हज यात्रा पर दी जाने वाली सब्सिडी की खत्म,मोदी सरकार कहा खर्च करेगी रकम,पढ़िए पूरी खबर

मोदी सरकार ने एक बड़ा कदम उठाते हुए हज यात्रा के लिए दी जाने सब्सिडी वाली  पूरी तरह खत्‍म्‍ा कर दी है। आजादी के बाद यह पहला अवसर होगा, जब हाजियों को हज यात्रा के लिए सरकारी मदद नहीं मिलेगी। इस बार करीब पौने दो लाख लोग बिना सरकारी मदद के हज यात्रा करेंगे।अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मंगलवार को कहा कि सब्सिडी के मद में खर्च होने वाली 700 करोड़ रुपये की रकम अब अल्पसंख्यक समुदाय की लड़कियों की शिक्षा और उनके सशक्तीकरण पर खर्च होगी। सुप्रीम कोर्ट ने वर्ष 2012 में चरणबद्ध तरीके से हज सब्सिडी खत्म करने का आदेश दिया था।नई हज नीति के तहत अकेली महिला को बिना मेहरम (पुरुष रिश्तेदार) के हज यात्रा की इजाजत देने के बाद दूसरा बड़ा फैसला लेते हुए सरकार ने हज के लिए रियायत पूरी तरह खत्म कर दी है। नकवी ने कहा कि मोदी सरकार का लक्ष्य तुष्टिकरण नहीं, सशक्तीकरण है। इसलिए तय किया गया है कि सब्सिडी के पैसे का उपयोग अल्पसंख्यकों के सशक्तीकरण पर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वैसे भी सब्सिडी का लाभ गरीबों को नहीं सिर्फ एजेंटो और कंपनियां को ही मिलता था।

 सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा था:-
शीर्ष अदालत की संविधान पीठ ने वर्ष 2012 में कांग्रेस सरकार को 10 सालों में चरणबद्ध तरीके से हज सब्सिडी खत्म करने का निर्देश दिया था। तब सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि हज के लिए सब्सिडी देना अल्पसंख्यक समुदाय को लालच देने जैसा है, इसलिए सरकार को इस नीति को समाप्त कर देना चाहिए।
Translate »