डीएसपी सेखों मामले में भाजपा ने कसा मंत्री आशु पर तंज। चैनल 88
December 12, 2019
आज पंजाब फुटबॉल टीम का अगला मैच इंडियन एरोज़ के साथ;पंजाब ने जीते एरोज़ के ख़िलाफ़ 3 मैच।
December 16, 2019
Show all

गुरुद्वारा नानकसर के दर्शनों हेतु संकल्प एनजीओ की प्रधान ने हरी झंडी देकर किया फ़्री बस सेवा को रवाना।चैनल88

लुधियाना,चैनल88न्यूज़ (ब्यूरो):- की लाडली फौज सेवा सोसायटी की तरफ से पूर्णमासी के उपलक्ष्य में गुरद्वारा श्री नानकसर जगराओं में दर्शनों के हेतु संगत की फ्री बस भेजी गई| इस अवसर पर बस को झंडी सीनियर कांग्रेसी नेता तथा संकल्प एनजीओ की प्रधान कुलदीप कौर के द्वारा दी गई| गुरु की लाडली फौज सेवा सोसायटी ने वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरु जी की फतेह के नारे लगाए तथा सब संगत ने गुरु जी का आशीर्वाद प्राप्त किया| गुरु जी की लाडली फौज सेवा सोसायटी की तरफ से रजिंदर राजा तथा इस अवसर पर शैंपी खुराना, अवतार सिंह आदि मौजूद थे|

Translate »