NOVEL CORONAVIRUS (COVID 19):No Person Would Visit The Shops Himself; District Magistrate
March 25, 2020
NOVEL CORONAVIRUS (COVID 19):WORK TO ISSUE TEMPORARY LICENSES TO OPEN KIRYANA SHOPS STARTS IN CITY
March 25, 2020
Show all

लुधियाना में नामक स्टील कंपनी के मालिक की पत्नी को हुआ कोरोना;डीएमसी में भर्ती।

लुधियाना,24 मार्च,चैनल88 न्यूज़ (ब्यूरो):- लुधियाना में करोना वायरस का पहला कंफर्म केस सामने आने से प्रसाशन में अफरा तफरी मच गई है। संक्रमित महिला 54 वर्षीय गुरूदेव नगर की रहने वाली है ओर मशहूर कारोबारी लुधियाना स्टील के अशोक जैन की पत्नी संगीता जैन है । डीएमसी सूत्रों द्वारा इसकी पुष्टी हो चुकी है । इस महिला के बारे में शुरूआती जांच में सुचना यह मिल रही थी कि महिला बूटीक का काम करती है ओर कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है । लेकिन बाद में पता चला कि संगीता जैन को हाल ही में सपेन से लोटी है । इसकी जांच चल रही है कि बीते दिन महिला के संपर्क में कोन कोन आया है ,जिससे उनके भी टैस्ट कराए जा सकें । संगीता जैन ने अपनी ट्रैवल हिस्टरी के बारे में भी छुपाने की कोशिश की थी । यह भी बता दें कि शहर के इस पाश ऐरिया में शहर ही नही देश के नामी बिजनसमैन रहते हैं और संगीता का मेल जोल काफी हद तक हाई प्रोफाईल महिलाओं के साथ है । प्रशासन इस महिला के संपर्क वालो की जांच कर रहा है।

Translate »