जीएसटी कमिश्नरेट ने लुधियाना में किया एक दिवसीय 52वीं स्पोर्ट्स मीट का आयोजन।चैनल88
February 5, 2020
सिद्व पीठ महाबली संकटमोचन श्री हनुमान मंदिर में पूरी होती है भक्तों की हर मुरादे;अशोक जैन
February 6, 2020
Show all

पद, विभाग और नाम के स्टीकर न लगाने के अदालती आदेश से प्रेस को बाहर रखा जाए : नितिन गर्ग

लुधियाना,4 फरवरी,चैनल88 न्यूज़ (ब्यूरो):- पुलिस पब्लिक डायरी के संपादक नितिन कुमार गर्ग नेेेे सभी वाहनों पर पद, विभाग, नाम की पहचान वाला स्टीकर न लगाए जाने के उच्च अदालत के फैसले का स्वागत किया है। उन्होने कहा कि देश से वीआईपी कल्चर समाप्त करने का आदालत का यह बहुत ऐतिहासिक फैसला है। उन्होने कहा कि इससे जाली स्टीकर लगाने वालों पर भी लगाम लगेगी। 


संपादक नितिन गर्ग ने सरकार से मांग कि है कि पत्रकारों को इस निर्णय के दायरे से बाहर रखा जाना चाहिए। उन्होने कहा कि पत्रकारिता के साधन और संसाधन अभी भी सीमित है। नया वेब मीडिया दिन ब दिन विकसित हो रहा हैं, लेकिन इसके बावजूद भी पत्रकारिता एक मिशन है। अभी भी पत्रकारिता को लाभ का व्यवसाय नहीं माना जाता है। दूसरी ओर पत्रकारों को रिपोर्टिंग के लिए फील्ड में जाना पड़ता है। समाचार संकल्र के लिए घटना स्थल तक पहुंचने के लिए पत्रकारों को बेवजह न रोका जाए, इसके लिए आवश्यक है कि उनके वाहनों पर प्रैस वाले स्टीकर लगाने की छूट दी जाए। पत्रकारों के पास केवल प्राइवेट वाहन ही होते हैं।
उन्होने कहा कि किसी जन प्रतिनिधि और वीआईपी के साथ सुरक्षाकर्मी होते हैं, जो उनकी पहचान बता सकते हैं। परन्तु पत्रकारों की पहचान बताने के लिए ऐसा कुछ नहीं होता। उसकी पहचान तो वाहन के स्टीकर से ही होता है। पत्रकारों का रिपोर्टिंग का काम प्रभावित न हो, इसके लिए पत्रकारों के वाहन को उच्च अदालत अपने निर्णय के दायरे से बाहर रखे।

Translate »