
लुधियाना, 9 अक्तूबर,चैनल88 न्यूज़ (ब्यूरो):- कोरोना लॉकडॉउन के दौरान जरूरतमंदों परिवारों के पास निरंतर लंगर की सेवा करने वाले समाजसेवी संस्थाओं को पंजाब पुलिस सम्मानित कर रही है। लुधियाना वार्ड 37 के समाजसेवी शीशपाल को लॉकडॉउन में जरुरतमंदो की निरंतर लंगर सेवा करने पर पुलिस कमिश्नरेट लुधियाना के एडिशनल डिप्टी कमिश्नर ऑफ इन्वेस्टिगेशन जे. एलंचेजयिन आईपीएस अधिकारी ने प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया है। जे. एलंचेजयिन आईपीएस अधिकारी ने प्रशंसा पत्र देकर कार्यों पर उनकी हौसला अफजाई करते हुए भविष्य में इसी तरह से काम करते रहने के लिए प्रेरित किया।