नई दिल्ली,31 मार्च 2020,चैनल88 न्यूज़ (ब्यूरो): भारत के अग्रणी कंज्यूमर ड्यूरेबल ब्राण्ड एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने कोविड-19 के विरूद्ध भारत की लड़ाई में सहयोग देने का संकल्प लिया है। भारत के लोगों के लिये अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए, एलजी ने हर संभव तरीके से समाज की मदद करने के लिये कई पहलों की घोषणा की है। देशव्यापी लॉकडाउन के कारण प्रवासी मजदूरों और दैनिक वेतन कर्मियों की बड़ी संख्या प्रतिदिन संघर्ष कर रही है और जीवित रहने के लिये जरूरी सामान चाह रही है। एलजी ने भारत भर में ऐसे लोगों को भोजन प्रदान करने के लिये अक्षय पात्र फाउंडेशन के साथ भागीदारी करने का दायित्व लिया है। एलजी करीब 1 मिलियन भोजन के पैकेट का प्रायोजक होगा।
इसके अलावा और डॉक्टरों तथा रोगियों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के लक्ष्य के साथ, एलजी इंडिया संगरोधन/आइसोलेशन वार्ड्स के लिये आवंटित अस्पतालों को उत्पाद भी दान कर रहा है। यह ब्राण्ड 50 राज्य और जिला अस्पतालों की सुविधाओं को बढ़ाने के लिये वाटर प्यूरीफायर, एयरकंडीशनर, रेफ्रीजरेटर और टीवी प्रदान करेगा। कई राज्य सरकारों ने इस महामारी के विरूद्ध लड़ाई में एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के सहयोग की प्रशंसा की है।
इन पहलों पर टिप्पणी करते हुए एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के प्रबंध निदेशक यंग लाक किम ने कहा, ‘‘इस अस्थिर और अनिश्चित समय में, एलजी इंडिया एक अर्थपूर्ण योगदान के साथ भारत सरकार और उसके नागरिकों को सहायता और सहयोग देने में विश्वास करता है। हम कोरोनावायरस से लड़ने के लिये इस आवश्यक लॉकडाउन से प्रभावित लोगों को करीब एक मिलियन भोजन के पैकेटों को दान कर रहे हैं। हम कोविड-19 के लिये विभिन्न राज्य अस्पतालों को हमारे कई उत्पाद भी प्रदान कर रहे हैं। हमारी पहल इस संकट की घड़ी में सकारात्मक तरीके से जरूरतमंद लोगों की मदद करने और समाज में योगदान देने के लिये हैं। हम आगे भी स्थिति पर नजर रखेंगे और उसी के अनुसार सीएसआर के प्रयास करेंगे।’’
Sundeep Talwar, Chief Marketing Officer – Akshaya Patra ने कहा, ‘‘लॉकआउट के कारण भूख एक बड़ी चुनौती है और लोगों की बड़ी संख्या को सम्बोधित करने की जरूरत है। हम एलजी इंडिया जैसे हमारे कॉर्पोरेट पार्टनर्स के बहुत शुक्रगुजार हैं, जो इस लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों को करीब एक मिलियन भोजन के पैकेट प्रदान कर बड़ा सहयोग दे रहे हैं। हम अनिश्चितता की इस स्थिति में साथ में काम करना और लोगों को सेवा देना जारी रखेंगे।’’
कोविड-19 के पुष्ट मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए, एलजी ने इस महामारी के विरूद्ध भारत की लड़ाई में सहयोग करने का संकल्प लिया है। एलजी वर्तमान स्थिति में जरूरतमंद लोगों को सक्रियता से सहयोग करने के लिये प्रतिबद्ध है।
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के विषय में
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स, साउथ कोरिया की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। भारत में इसकी स्थापना जनवरी 1997 में की गई थी। यह उपभोक्ता इलेक्ट्रोनिक सामग्रियों, घरेलू उपकरणों, आइटी हार्डवेयर और मोबाइल संचार क्षेत्र के सबसे शक्तिशाली ब्रांडों में से एक है। भारत में एक दशक से एलजी ने एक उत्कृष्ट ब्रांड का स्थान हासिल किया है और उद्योग के लिए पथ-प्रदर्शक मानी जाती है। ग्रेटर नोएडा स्थित एलजीईआइएल की विनिर्माण इकाई विश्व के सभी एलजी विनिर्माण संयंत्रों में सबसे अधिक पर्यावरण हितैशी इकाइयों में से एक है। दूसरा ग्रीनफल्ड कारखाना रंजनगाँव, पुणे में अवस्थित है जहाँ एलईडी टीवी, एयर कंडीशनर, वाशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर और मॉनिटर का उत्पादन होता है।
अधिक जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें :
एलजी एलजी-वन
नीता लिंज- – neeta.linz@lge.com मेघा बहल– Megha.behl@lg-one.com / +91 9999636849
दीपिका कुकरेती –deepika.kukreti@lge.com टीना भट्टाचार्या – Teerna.bhattacharya@lg-one.com