DLF Feeding Over 1 lakh Stranded Migrant Labour in Manesar, Gurugram, Noida & Delhi। Channel88
March 30, 2020
Corona Lockdown:Main Sabzi Mandi of Ludhiana City Closed Till Further Orders; District Magistrate
March 31, 2020
Show all

लुधियाना की कोरोना पॉजिटिव एक महिला का पटियाला अस्पताल में निधन; कोरोना से पंजाब में तीसरी मौत।

लुधियाना,चैनल88 न्यूज़ (ब्यूरो):- पॉजिटिव एक महिला का पटियाला अस्पताल में निधन हो गया। यह खबर समाचार स्रोत में उद्धृत की गई थी। बड़ी बात यह है कि इस मरीज की प्रशासन के कानों तक भी खबर नहीं थी। सूत्रों ने खबर के हवाले से बताया कि पटियाला के रजिंदरा अस्पताल में एक कॉर्निया वायरस के कारण लुधियाना की एक महिला की मौत हो गई।

यह लुधियाना के अमरपुरा इलाके की रहने वाली था । उल्लेखनीय है कि लुधियाना प्रशासन को यह खबर भी नहीं मिली थी कि कोरोना वायरस का मरीज लुधियाना शहर का रहने वाला है।

42 साल की महिला को अस्थमा का दौरा पड़ा और उसे लुधियाना के सिविल अस्पताल जब लेकर गए तो।वहां पे वेंटिलेटर की सुविधा ना होने पर इस महिला को पटियाला के राजिंदरा अस्पताल रेफर किया। जब वहां अस्पताल में महिला को लेकर पहुंचे , तो उसका इलाज एक सामान्य मरीज की तरह किया जाने लगा।जब महिला ठीक ना हुई तो उसका कारोना का टेस्ट किया गया। लक्षणों पर, कोरोना का टेस्ट पॉजिटिव निकला। कुछ ही घंटों बाद पीड़ित महिला की मौत हो गई।
बड़ा सवाल यह है कि यह कोरोना रोगी महिला भीड़भाड़ वाले मोहल्ले में रहती थी इस मोहल्ले में कार तो दूर की बात स्कूटर भीी नहीं निकलता था। जहां पर अधिकतर घर के 25 गज में बने हुए हैं। महिला काफी समय से यहां रह रही थी। कल जब हालत बिगड़ी तो एक स्थानीय सिविल अस्पताल इलाज के लिए लेजाया गया । जहां कर्मचारियों ने इस मरीज को सामान्य मरीज की तरह चेक किया । दूसरा, जब इसे पटियाला रेफर किया गया, तो वहांं वी इस महिला को सामान्य मरीज़ की तरह चैक किया । चैक करने के बाद में पता चला कि यह कोरोना का मरीज था। अब जिस क्षेत्र में महिला रहती थी उसके बाद वह दूसरे स्थानीय अस्पताल और तीसरा पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में खतरा स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। बड़ी बात यह है कि प्रशासन को बिल्कुल भी इस पीड़ित महिला के बारे में पता नहीं था।

सिवल सर्जन पटियाला डा . हरीश मलहोत्रा मुताबिक महिला वायरस की पोजीटिव थी ओर कल देर रात ही उसे पटियाला रजिंद्रा हस्पताल लाया गया था। डा . मुताबिक महिला की उमर 42 वर्ष थी ओर वह मेड का काम करती बताई गई है । इस मौत से लुधियाना में दहशत का माहौल बना ओर खबर लिखे जाने तक भारी संख्या में पुलिस और प्रसाशनिक अधिकारी अमरपुरा में मौजूद थे । थाना डिवीजन नंबर 2 के देसराज इस केस के जांच अधिकारी हैं। पंजाब में इससे पहले नवांशहर के बलदेव सिंह की पहली और होशियारपुर के एक व्यक्ति की दूसरी मौत हुई थी । पंजाब में अब तक कोरोना वायरस के 38 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं ।

Translate »