आत्म वल्लभ जैन कॉलेज में हुआ नेशनल सेमिनार का आयोजन।
February 21, 2020
अंकित बांसल ने लिया ग्यासपुरा मेंन रोड के सीवरेज डालने के कार्य का जायजा।चैनल88
February 25, 2020
Show all

लिटिल चैंप प्ले वे स्कूल में 13 वें वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन।

लुधियाना,21 फरवरी चैनल88 न्यूज़ (ब्यूरो):- लिटिल चैंप प्लेवे स्कूल, न्यू शिवपुरी रोड ने अपना 13वां वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया। इस समारोह में नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों को लेकर बॉलीवुड थीम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल की टीचर्स ने वेलकम सॉन्ग की प्रस्तुति देकर की तथा वही स्कूल के विद्यार्थी नवम के द्वारा मूल मंत्र गाया गया तथा आहिल के द्वारा गायत्री मंत्र गाया गया। स्कूल के विद्यार्थी स्मायरा सौरव तथा खुशांत ने कविताएं गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की।

नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों ने बॉलीवुड की थीम की अनुसार मेरा जूता है जापानी, तेरे- मेरे प्यार के चर्चे, जय जय शिव शंकर, चिन चिन चू तथा हवा-हवाई आदि गीतों पर नृत्य कर के समा बांध दिया।बॉलीवुड थीम के अनुसार बच्चों ने बॉलीवुड के गीतों की पोशाके डालकर नृत्य किया। बच्चों ने यह चांद सा रोशन चेहरा, भूमरो- भूमरो, ओ- ओ जाने जाना ,जीने के हैं चार दिन, किसी डिस्को में जाएं तथा यह जवानी है दीवानी आदि गीतों पर बॉलीवुड की थीम की अनुसार प्रस्तुति देकर सभी पेरेंट्स का तथा आए हुए अतिथियों का मन मोह लिया।

इसके साथ-साथ स्कूल की तरफ से फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें कि आरव ,जैविश ध्वनि, समरीत, स्मायरा, जैस्मीन, पारुल, बिलावल ,अक्षिता ,मेहान, युवान, राघव ,मयंक, नायरा ,रियाना, प्रियांश गाबा ,रुत्विका ,एशलीन, ओमांश ,मिष्ठी तथा नित्या ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में भाग लिया।आए हुए अतिथियों के लिए स्पेशल मुख्य तौर से फन गेम्स तथा अन्य मनोरंजक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें की विजेता रहे अभिभावकों को तथा ग्रैंडपेरेंट्स को पुरस्कार दिए गए।

स्कूल की प्रिंसिपल कुलदीप कौर ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी तथा पूरे वर्ष में आयोजित किए गए कार्यक्रमों के विजेताओं को पुरस्कार दिया जिसमें की जन्माष्टमी , स्वतंत्रता दिवस तथा अन्य रैड डे, ग्रीन डे आदि के विजेताओं को पुरस्कार दिया। मुख्य मेहमानों के तौर पर अमित बेरी, प्रदीप बंसल,अजय सिद्धू ,नवराज गरेवाल , संकल्प एनजीओ की चेयर पर्सन सुखविंदर कौर, डिजाइनर तथा वाइस प्रेसिडेंट तनवी छाबड़ा, अमन सचदेवा ,इश्मीत कौर ,संगीता रल्हन रुचि बंडूला, प्रीत वालिया, नथ अटवाल ,अशोक थापर तथा श्वेता चावला ने कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति्थि दी। वार्ड नंबर 88 के काउंसलर श्री मनप्रीत ग्रेवाल ने विशेष रूप से अपनी उपस्थिति दी।

इसके साथ-साथ ग्रीनलैंड स्कूल के डायरेक्टर डॉ राजेश रुद्रा विशेष रुप से अपनी उपस्थिति दी तथा आए हुए अभिभावकों का अपने स्कूल में स्वागत किया तथा उन्होंने अभिभावकों के साथ विचार विमर्श किए तथा कुलदीप कौर के द्वारा 13 साल से चलाए जा रहे स्कूल की प्रशंसा की तथा बताया कि लिटिल चैंप्स प्ले वे स्कूल में हर तरह की मॉडर्न सुविधाएं प्रदान की जाती हैं तथा बच्चों की प्रस्तुति देख कर उन्होंने अपनी खुशी व्यक्त की तथा बताया कि बच्चों का बेस् प्ले वे स्कूल में बनता है तथा लिटिल चैमप प्लेवे स्कूल इस जिम्मेदारी को बहुत अच्छे तरीके से निभा रहा है तथा बच्चों में एक अच्छा उत्साह बना हुआ है। काउंसलर मनप्रीत ग्रेवाल ने बताया कि वार्ड नंबर 88 का बेस्ट स्कूल लिटिल चैमप प्ले वे स्कूल हर वर्ष की तरह अपना इस साल का कार्यक्रम करने में भी सफल हुआ है तथा उनको लिटिल चैमप प्ले वे स्कूल के कार्यक्रम में आकर आनंद की अनुभूति होती है तथा उन्होंने प्रिंसिपल कुलदीप कौर को 13वें वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह की बधाई दी। स्कूल की तरफ से बच्चों को रिफ्रेशमेंट के साथ-साथ सभी पार्टिसिपेशन प्राइस दिए गए तथा साथ ही साथ बच्चों को गिफ्ट दिए गए ।डायरेक्टर कुलदीप कौर ने आए हुए अभिभावकों का धन्यवाद किया तथा उन्होंने बताया कि स्कूल एक सामाजिक इकाई है जिसको पेरेंट्स चाहे तो टीचर्स के साथ मिलकर एक अच्छे समाज का निर्माण कर सकते हैं तथा इस प्रकार आने वाले भावी नागरिकों का अच्छा निर्माण हो सकता है।उन्होंने पेरेंट्स का धन्यवाद किया कि सब पेरेंट्स ने अपने बच्चे के लिए लिटिल चैमप प्लेवे स्कूल को चुना तथा उन्होंने कहा कि हम यह यकीन के साथ कह सकते हैं कि आपका स्कूल का चुनाव बेहतर साबित हुआ तथा हम अपनी अच्छी सुविधाओं को देने में सफल महसूस करते हैं तथा आगे भी इस प्रकार ही बच्चों को अच्छी से अच्छी सुविधा अपने स्कूल में देते रहेंगे तथा समाज में अपनी एक अच्छे प्ले वे स्कूल की भूमिका को बखूबी निभाएंगे।

अवतार सिंह ने आए हुए अतिथियों को सम्मान चिन्ह के साथ सम्मानित किया।अवतार सिंह ने बताया कि पुरस्कार वितरण समारोह को सफल बनाने में स्कूल की टीचर्स का मुख्य रूप से सहयोग रहता है तथा साथ ही साथ कोरियोग्राफर सूरज नाहर ने बहुत अच्छे तरीके से बच्चों को कोरियोग्राफी करवाई तथा जिससे बच्चे यह प्रोग्राम करने में सफल हुए हैं।कार्यक्रम में आए हुए मुख्यातिथी अशविनी शर्मा जी का भी सम्मान किया गया तथा अवतार सिंह तथा कुलदीप कौर की तरफ से उनका हार्दिक धन्यवाद किया गया।स्कूल के टीचर्स सोनिया जैन ,गुंजन बजाज, अनीशा सोनी ,दीक्षा बजाज, दामिनी इशिका, तनु वर्मा ,ज्योति को अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाने पर स्कूल की डायरेक्टर कुलदीप कौर तथा अवतार सिंह की तरफ से ट्रॉफी के साथ सम्मानित किया गया।

Translate »