लुधियाना,21 फरवरी,चैनल88 न्यूज़ (ब्यूरो):- श्री आत्म वल्लभ जैन कॉलेज लुधिआना में 21 फरवरी , 2020 को नेशनल सेमिनार आयोजित किया गया इस सेमिनार की मुख्य थीम Recent Developments in Social Science and Business Management थी । नए अनुसन्धान परिणामो को परस्तुतित करने के लिए सेमिनार एक मंच प्रदान करता है । वर्तमान समस्याओं और मुद्दों से निपटने की लिए past में की गयी रिसर्च बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होती है । इस सेमिनार का मुख्य उदेशय विभिन्न क्षेत्रों की उभरते ट्रेंड्स के बारे में और आने वाले समय की चुनोतिओ और अवसरों के बारे में जानकारी बढ़ाना था । कार्यक्रम का आंरभ नवकार मंत्र और ज्योति प्रज्वलित के साथ हुआ ।

उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि डॉ . सतीश शर्मा ( Fellow & syndic . , PU , Chd . ) थे। तथा डॉ . अजय शर्मा ( प्रिंसिपल श्री ऑरबिंदो कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट , लुधिआना ) Key Note Speaker थे . आए हुए अतिथिओ का स्वागत प्रिंसिपल प्रोफेसर श्री ऋषि केश ने फूलो का गुलदस्ता भेंट कर के किया । सेमिनार के दो टेक्निकल सेशन थे । टेक्निकल सेशन – 1 के चेयरपर्सन डॉ . सरिता बहल ( प्रिंसिपल ऑफ़ डी . डी . जैन कॉलेज फॉर वीमेन ) थे और टेक्निकल सेशन – 2 के चेयरपर्सन डॉ . किरणदीप कौर ( प्रिंसिपल ऍम . टी . एस मेमोरियल कॉलेज फॉर वीमेन ) थे । डॉ . भूपिंदर खुराना ( असोसिएट प्रोफेसर एस . सी डी . गवर्नमेंट कॉलेज , लुधिआना ) भी सेमिनार में मौजूद रहे ।

सेमिनार वाकये में बहुत दिलचस्प था और सभी ने बढ़ी ही दिलचस्पी के साथ पेपर परस्तुतित करने वालों को सुना और बहुत जानकारी हासिल की | वेलेडिक्टरी सेशन के चीफ गेस्ट श्री रंजोध सिंह ( Managing Director , GST group , Ludhiana ) थे। सेमिनार के अंत में मुख्य अतिथि ने पेपर परस्तुतित करने वालो को सर्टिफिकेट्स दिए और प्रिंसिपल ने उनका धन्यवाद किया । इस सेमिनार में 110 पेपर आए ।

कॉलेज प्रबंधक समिति के प्रधान श्री अशोक जैन , जनरल सेक्रेटरी श्री नरिंदर जैन , एडमिन सेक्रेटरी श्री अविनाश जैन , सयुक्त सेक्रेटरी श्री संजीव जैन ( टोनी ) कोडिनेटर श्री एच आर सैनी और प्रिंसिपल प्रोफेसर श्री ऋषि केश ने इस तरह के प्रयास की सरहाना की और कहा की इस तरह के कार्यक्रम हमारे विकास के लिए मददगार साबित होंगे । अंत में उन्होंने आए हुए अतिथिओ का धन्यवाद किया और उन्हें सम्मान चिन्ह दे कर सम्मानित किया ।
