शहर के बड़े उद्योगपति के साथ एक जानी-मानी ऑटोमोबाइल से संबंधित ; अंतरराष्ट्रीय कंपनी नहीं दे रही है साथ :
लुधियाना, 22 जुलाई (ब्यूरो )- शहर के जाने माने उद्योगपति नवदीप चावला ने अपनी परेशानी बताते हुए मीडिया से कहा कि उसने एक बड़ी कंपनी की कार पिछले साल 2018 में खरीदी थी, जो कि अभी लगभग 10,000 किलोमीटर ही चली है। जब से मैंने यह गाड़ी खरीदी है तब से मुझे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जिसकी वजह से मैं बहुत ज्यादा परेशान हो गया हूं और जब मैंने इसके बारे में कंपनी के संबंधित मुलाजिमों से बात की तो उन्होंने इससे पूरी तरह से किनारा कर लिया अब मेरी कहीं पर भी सुनवाई नहीं हो रही है इसके लिए मुझे जल्द से जल्द इंसाफ दिलवाया जाए।
जब इस बारे में कृष्णा ऑटोमोबाइल के सर्विस मैनेजर के साथ बात की गई तो उन्होंने जब जब गाड़ी कंपनी में सर्विस के लिए या जो भी उसको समस्या आई केवल उस रिकॉर्ड को ही पेश किया मगर कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए।