लुधियाना स्टेशन पर सरेआम चल रहे अवैध वैंडर; डीजी आरपीएफ के आदेशों की उड़ रही धज्जियां।
July 23, 2019
लुधियाना स्टेशन पर रोजाना हो रहा लाखों लीटर पानी बर्बाद; यात्रियों ने की लापरवाह कर्मचारियों खिलाफ कारवाई की मांग।
July 25, 2019
Show all

लुधियाना में सब्जी मंडी आढ़तियों और रेहड़ी फड़ी वालो की हड़ताल से मंडी बोर्ड को एक दिन में हुआ लाखों का नुक़सान।Channel88News।

लुधियाना:- जालंधर बाईपास सोमवार को सब्जी मंडी आढ़ती और फ्रूट आढ़ती एसोसिएशन रेहड़ी फड़ी यूनियन की ओर से ठेकेदारी सिस्टम के खिलाफ सब्जी मंडी के गेट पर धरना प्रदर्शन किया गया। सुबह 5 बजे मंडी बंद कर रोष प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान मंडी बोर्ड के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सुबह मंडी बंद होने के कारण लोगों को खाली हाथ लौटना पड़ा। इससे जहां रोजाना सब्जी खरीद कर बेचने वालों को नुकसान उठाना पड़ा। इससे सब्जियों की सप्लाई भी प्रभावित हुई। हड़ताल के कारण मंडी बोर्ड को भी एक दिन लाखो का नुकसान हुआ

एसोसिएशन के चेयरमैन राजू मलिक ने बताया कि मंडी में चल रही ठेकेदारी सिस्टम के कारण आढ़ती परेशान हैं। रोजाना के लड़ाई-झगड़ों से वह तंग आ चुके हैं। इस बारे में मंडी बोर्ड को कई बार चेताया गया था कि इसे बंद किया जाए। ठेकेदार अपनी मर्जी से पैसों की वसूली करते थे और 20 की पर्ची के 100 रुपए तक भी वसूलते थे। इसे बंद करने के लिए उन्हें मजबूरन धरना देना पड़ा। प्रधान कमल गुंबर ने यह वी कहा कि अगर ऐसे ही सिस्टम चलता रहा आने वाले समय में एक बड़ी समस्या का कारण बन सकता है।

मंडी आढ़तियों के समर्थन में उतरे अकाली दल के जिला प्रधान रणजीत ढिल्लों भी धरने पर बैठ गए।मंडी में ठेकेदारी सिस्टम पर उठाए सवाल।

मौके पर पहुंचे थाना स्लेम टाबरी के एस एच ओ और एसीपी अनिल कुमार कोहली ने आढ़तियों के साथ मीटिंग कर मंडी बोर्ड के साथ मामले को जल्द खतम कर धरना प्रदर्शन को बंद करवाने को कहा।

विधायक संजय तलवाड़ ने मामले को देख मंडी बोर्ड के चेयरमैन वीरइंद्र सिंह को बुलाकर और मंडी मामले में बात की। इसके बाद तलवाड़ ने आढ़तियों को आश्वासन दिया कि उनका मामला जल्दी हल हो जाएगा। संजय तलवाड़ के आश्वासन पर आढ़तियों ने धरना उठाया और अगले दिन मंडी चालू की। इस मौके पर एसोसिएशन के प्रधान गुरकमल सिंह, चेयरमैन राजू मलिक, फ्रूट एसोसिएशन के प्रधान कमल गुंबर, चेयरमैन कूकू विशेष तौर पर मौजूद रहे।

Translate »