लुधियाना 18 जुलाई:- ऋषि नगर एफ ब्लाक निवासीयो को सड़को पर फेले सिवरेज के बदबूदार पानी से भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है चुनावो के दोरान एफ ब्लाक की खूबसूरती का दावा करने वाले केबनिट मन्त्री भारत भूषण आशु व एम पी बिट्टू के दावों के बावजूद भी इलाका वासी खाली पड़े प्लाटो मे लगे गन्दगी के ढ़ेर, पार्को मे एल ई डी लाईट का ना होना, सड़को और घड़ों के आगे रुके गन्दगी भरे बदबूदार पानी के चलते कांग्रेस सरकार मे नरकीय जीवन जीने को मजबूर हो गये है इस संबन्ध मे ऋषि नगर एफ ब्लाक महासचिव गुलशन गोयल, कुलदीप थमन, सतपाल ग्रोवर, शांति प्रकाश जैन व कलभूषण भाटिया ने हमारे संवाददाता को जानकारी देते हुये बतलाया की एफ ब्लाक कमेटी के मेयर साहिब से दोस्ताना संबन्ध होने के बावजूद भी समस्याओ का हल नही हो रहा और कमेटी के चेयरमेन सतीश थमन द्वारा मेयर कार्यालय को की गई दर्जनो शिकायतो के बावजूद भी किसी सुनवाई का हल ना होना साबित करता है की निगम मेयर के आपने ऋषिनगर कार्यालय मे रोजाना लगती महफिल भी समस्याओं के प्रति गम्भीर नही है जिसके चलते एफ ब्लॉक निवासियों मे नगर निगम मेयर की कारगुजारी के प्रति भारी रोष पाया जा रहा है एफ ब्लाक कमेटी के इलाका वासियों ने रोष प्रकट करते हुये कहा की अगर जल्द ही मेयर साहिब ने ब्लाक की समस्याओ को गम्भीरता से लेते इन का हल ना निकाला तो समस्त ऋषि नगर निवासी नगर निगम मेयर के खिलाफ धरना व प्रदर्शन करने को मजबूर होगें