लुधियाना:-पंजाब में जैसे जैसे जलस्तर नीचे की और जा रहा है। आने वाले समय एक बहुत बड़ा चिंता का विष्य बन जाएगा। पंजाब के सरकार के फरमान के बाद वी सरेआम नियमों की धजजियां उड़ाई जा रही है।आपको बता दे की लुधियाना महानगर में जॉन सी के एरिआ में पड़ते जनता नगर में स्थित ननकाना स्कूल के बाहर समर्सीबल लगाने का काम चल रहा है। पर यहां पर वी कोई निगम के अधिकारी की तरफ से चैकिंग नहीं की गई।इसका ज़िम्मेदार कोन है।लुधियाना के मेयर। जब मेयर साहिब को फोन किया जाता है तो उनके द्वारा रखे पर्सनल अस्सिटेंट फोन उठा कर कहते है की मेयर साहिब तो मीटिंग में है।में आपकी थोड़ी देर में बात करवा देता हूं।ऐसा बोलकर बाद में भूल जाते है। की फोन दोबारा करना है या नहीं। पता नहीं मेयर साहिब दिन में कितनी मीटिंग अटेंड करते है। दो दिन पहले भी एक खबर रिशी ढाबा के बाहर पब्लिक प्लेस पे समर्सीबल लगाने की खबर प्रकाशित की गई थी। वहां पर वी धड़ल्ले से दिन दिहाड़े दोनों तरफ़ टेंट लगाकर फटाफट काम चल रहा है।पर उस पर भी नगर निगम लुधियाना के अधिकारियों की तरफ़ से कोई कारवाई नहीं की गई।