शिव जी अभिषेक सावन स्पेशल 2019
1.जिंदगी में हार चुके है तो
*रविवार के दिन दोपहर के समय गुड़ और घी का अभिषेक करवाये*
2.मानसिक शांति और आनंद के लिए
*जल में चंदन मिलाके सोमवार को अभिषेक करें*
3.विवादों में हो या जुए में पैसे हारे हो या बदनाम हो गए हो तो
*सरसो के तेल का शनिवार को अभिषेक करें व उसी तैल को बाहर ना निकलने दे उसे घर ले जाकर 43 दिनों तक 4 मुखी दीपक करे*
4.धन के लिए
*पानी मे इत्र मिलाकर अभिषेक करें*
5.रिश्तेदारों से टूट गयी हो /भाई से नही बनती हो तो
*जल में मिश्री डाल के बुधवार के दिन अभिषेक करना चहिए*
6.विद्यार्थियों के लिए
*बेल फल के रस से बुधवार के दिन अभिषेक करें*
7.काम मे हानि हुई हो /व्यापार में फायदे के लिए
*मिश्रित फलों के रस (मौसमी का रस भी शामिल) से अभिषेक करें*
8.कोर्ट केस में जीत के लिए व जुए सट्टे का काम करते हो तो
*जल में भांग मिलाके अभिषेक करना चाइये*
9.मानसिक शांति व घर मे शांति के लिए
*सफेद गाय के घी से अभिषेक करें*
10.ग्लेमर व अट्रेक्शन के लिए/ जीवन मे रोमांस के लिए
*आम के रस से अभिषेक करना चईये*
11.बीमार/ गुप्तरोग/ सुख के लिए
*शुक्रवार के दिन लस्सी में मिश्री मिलाकर अभिषेक करना चाइये*
12.दुर्भाग्य पीछा नही छोड़ रहा / शनि का प्रकोप हो तो
*पानी मे काले तिल डालकर काले शिवलिंग पर शनिवार को अभिषेक करना चईये*
13.अगर प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे हो तो
*घी में देसी खांड डालके अभिषेक करना चईये*
14.शारीरिक बल/ एनर्जी / के लिए
*मंगलवार को नर्मदेश्वर महादेव पर शहद का अभिषेक करना चईये*
15.लक्ष्मी की कामना के लिए
*शुक्रवार के दिन गन्ने के रस से अभिषेक करना चईये*
16.राजनीति में सफलता के लिए
*रविवार के दिन घी में शहद मिलाकर अभिषेक करना चईये*
17.बाहरी काम / आपको लगता हो कि आप पर किसी ने जादू टोना किया हुआ है तो
*कुशा मिला जल से अभिषेक करना चाहिए।*