सोनीपत में धोखाधड़ी की घटना में संलिप्त एक और आरोपी को किया गिरफतार
June 28, 2020
सोनीपत में अपहरण एवं दुष्कर्म करने की घटना में संलिप्त आरोपी को किया गिरफतार
June 28, 2020
Show all

सोनीपत में अवैध शराब की अलग-अलग घटनाओं मे संलिप्त आरोपियो को किया गिरफतार

  • मौका से 34 बोतल अवैध अंग्रेजी व देशी शराब बरामद

सोनीपत 26 जून 2020,चैनल88 न्यूज़ (नवीन बंसल):- जिले की थाना शहर सोनीपत पुलिस ने अवैध शराब की घटना में संलिप्त आरोपी को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी साहब सिंह पुत्र अतर सिंह निवासी माहरा हाल मयूर विहार शहर सोनीपत का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि थाना शहर सोनीपत में नियुक्त मुख्य सिपाही सन्दीप अपनी पुलिस की टीम के साथ अपराधियों एंव असामाजिक तत्वों की खोज में मयूर विहार सोनीपत की सीमा में मौजूद था कि इन्हें अपने विश्वस्त सूत्रो से पता चला कि एक युवक अवैध शराब रखे हुये है। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा अविलम्ब कार्यवाही करते हुये उक्त आरोपी को धर दबोचा। नाम व पता पूछने पर अपनी पहचान साहब सिंह पुत्र अतर सिंह निवासी माहरा हाल मयूर विहार शहर सोनीपत के रूप में दी। तलाशी लेने पर 17 बोतल अवैध देशी शराब मिली। इस घटना का आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत थाना शहर सोनीपत में अभियोग दर्ज किया गया है।
अनुसंधान टीम द्वारा गिरफतार आरोपी से प्रारम्भिक पूछताछ करने पर अपने किये अपराध की स्वीकारोक्ति करते हुये बताया कि इस शराब को बेचने की फिराक मे था।

दूसरी घटना मेंः- जिले की थाना औद्योगिक क्षेत्र बड़ी पुलिस ने अवैध शराब की घटना में संलिप्त आरोपी को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी रणबीर पुत्र पृथ्वी निवासी नदीपुर माजरा जिला सोनीपत का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि थाना औद्योगिक क्षेत्र बड़ी में नियुक्त मुख्य सिपाही राजपाल अपनी पुलिस की टीम के साथ अपराधियों एंव असामाजिक तत्वों की खोज में जी0टी0 रोड़ गन्नौर की सीमा में मौजूद था कि इन्हंे अपने विश्वस्त सूत्रो से पता चला कि एक युवक स्कूटी न0 एच0आर0- 42एफ0-2431 में अवैध शराब रखे हुये है। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा अविलम्ब कार्यवाही करते हुये उक्त आरोपी को स्कूटी सहित धर दबोचा। नाम व पता पूछने पर अपनी पहचान रणबीर पुत्र पृथ्वी निवासी नदीपुर माजरा के रूप में दी। तलाशी लेने पर 9 बोतल अवैध देशी व 8 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब मिली। इस घटना का आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत थाना औद्योगिक क्षेत्र बड़ी में अभियोग दर्ज किया गया है।
अनुसंधान टीम द्वारा गिरफतार आरोपी से प्रारम्भिक पूछताछ करने पर अपने किये अपराध की स्वीकारोक्ति करते हुये बताया कि इस शराब को बेचने की फिराक मे था।

Translate »