रणदीप सुरजेवाला कल जींद में बर्खास्त पी टी आई टीचरों को देंगे समर्थन
July 4, 2020
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कोविड अस्पताल के चिकित्सकों का हौंसला बढ़ाते हुए दिया पदोन्नत्ति का तोहफा
July 4, 2020
Show all

सोनीपत में कोविड-19 कोरोना वायरस के 29 नये पोजिटिव केस मिले

नये कोरोना पोजिटिव मरीजों में पांच महिला मरीज शामिल

कोरोना वायरस के कुल पोजिटिव मामलों का जिला में आंकड़ा हुआ 1497

सोनीपत, 03 जुलाई 2020,चैनल88 न्यूज़ (नवीन बंसल):- उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने कहा कि सोनीपत में वैश्विक महामारी कोविड-19 के शुक्रवार को 29 नये पोजिटिव केस दर्ज किये गये हैं। इन नये मामलों के साथ ही अब जिला में कोरोना वायरस के पोजिटिव मामलों का कुल आंकड़ा बढक़र 1497 हो गया है। उपायुक्त ने यह जानकारी जिला स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर दी।
उपायुक्त पूनिया ने बताया कि कोविड-19 कोरोना वायरस के नये पोजिटिव मामलों में पांच महिला मरीज भी शामिल हैं। साथ ही नये मामले जिला के दोनों क्षेत्रों शहरी व ग्रामीण में मिले हैं। उपायुक्त ने शहरी क्षेत्र में मिले नए कोरोना संक्रमित मरीजों की जानकारी देते हुए बताया कि नंदवानी नगर में 50 वर्षीय व्यक्ति, सुजान सिंह पार्क क्षेत्र में 83 वर्षीय वयोवृद्ध व्यक्ति, ओमेक्स सिटी में 30 वर्षीय युवक, सेक्टर 12 में 31 वर्षीय युवक, जीवन नगर में 27 वर्षीय युवक, सेक्टर 14 में 57 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति तथा प्रगति नगर में 19 वर्षीय नवयुवक कोरोना पोजिटिव पाए गए है। साथ ही कुछ अन्य क्षेत्रों में 24 वर्षीय युवक व 55 वर्षीय बुजुर्ग तथा 29 वर्षीय महिला और 56 वर्षीय बुजुर्ग कोरोना संक्रमित मिले है।
उपायुक्त ने ग्रामीण क्षेत्र में मिले नए कोरोना पोजिटिव मरीजों की जानकारी देते हुए बताया कि लहराड़ा गांव में 28 वर्षीय महिला, डेनब्लॉक कम्पनी में 30 वर्षीय युवक, बहालगढ़ स्थित इंदिरा कालोनी में 32 वर्षीय युवक, हरसाना खुर्द में 24 वर्षीय महिला, गोहाना के देवी नगर में 29 वर्षीय युवक, जीएसके कम्पनी में 31 वर्षीय युवक, सैदपुर गांव में 39 वर्षीय युवक, एक अन्य क्षेत्र में 58 वर्षीय महिला, गांव रिढाऊ में 62 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति, कुंडली में 15 वर्षीय लडक़ा व 26 वर्षीय युवक तथा 22 वर्षीय युवक व 26 वर्षीय युवक कोरोना पोजिटिव मिले है। साथ ही मनौली गांव में 29 वर्षीय महिला, जगदीशपुर में 29 वर्षीय युवक, राई पुलिस थाना में 27 वर्षीय युवक, देवड़ू में 32 वर्षीय युवक और बेगा गांव में 43 वर्षीय युवक कोरोना पोजिटिव मिले है।
तीन व्यक्तियों की हुई मृत्यु, आंकड़ा हुआ 20:
उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने कहा कि सोनीपत में कोरोना वायरस के मृतकों का आंकड़ा बढक़र बीस हो गया है। इसके पहले जिला में कोरोना संक्रमण के मृतकों की संख्या 18 थी। शुक्रवार को तीन व्यक्तियों की कोरोना संक्रमित मृत्यु दर्ज की गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि गोहाना की एक महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दी थी, इस कारण उन्हें कोरोना मृतकों की सूची से बाहर किया गया है। हालांकि आत्महत्या करने वाली महिला की रिपोर्ट कोरोना पोजिटिव आई थी। उपायुक्त ने बताया कि कोरोना मृतक सूची में शामिल नये मामलों में नंदवानी नगर निवासी 50 वर्षीय सबदार अली के शव को पुलिस पोस्टमार्टम के लिए लेकर आई थी। किंतु सिविल अस्पताल प्रशासन ने पोस्टमार्टम से पहले शव की कोरोना जांच करवाई, जिसमें उसकी रिपोर्ट पोजिटिव आई है। इसलिए मृतक अली को कोरोना मृतकों की सूची में शामिल किया गया है। इसके अलावा दो अन्य मृतकों में एक 68 वर्षीय कैंसर मरीज भी शामिल है, जिसकी कोरोना संक्रमण से मृत्यु हुई है। यह व्यक्ति (सुखबीर सिंह) पुरखास गांव का रहने वाला था। सुखबीर सिंह का राजीव गांधी कैंसर अस्पताल दिल्ली में कैंसर का उपचार भी चल रहा था। इनकी 30 जून को कोरोना जांच की गई थी। इसके अलावा सेक्टर-14 निवासी 39 वर्षीय पूजा की कोरोना संक्रमण से मृत्यु दर्ज की गई है।  

Translate »