लुधियाना:- शेरपुर चौक के पास डाबा क्रॉसिंग पर आज सुबह एक व्यक्ति की मौके पर हुई मौत जबकि एक व्यक्ति की मौत इलाज के दौरान सिविल हॉस्पिटल में मौत हो गई और 5 लोग घायल हो गए मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह एक तेज रफ्तार कंटेनर डाबा क्रॉसिंग पर मोड़ काटने के दौरान बेकाबू होकर पलट गया।जिस कारण वहां से गुजर रहे व्यक्तियों के ऊपर कंटेनर पलट गया। उसके साथ आ रहे महिंद्रा पिक अप और एक ऑटो वी इस कंटेनर की चपेट में आए।
बड़े हादसे में सुबह दिल्ली अमृतसर हाईवे रोड पर भारी जाम भी लग गया। जिसके कारण सैकड़ों लोग इस जाम में सुबह से फंसे रहे। पुलिस ने कंटेनर के ड्राइवर खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।